सुपर साइक्लोन अम्फान का कहर<br />देश जहां एक तरफ कोरोना की मार झेल रहा है तो वही चक्रवाती तूफान अम्फान धीरे-धीरे अपना विक्राल रुप ले रहा है। इस तूफान के चलते समुंद्र के आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया गया है। चक्रवती तूफान अम्फान के मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सभी मछवारों को समुंद्र से दूर रहने को कहा है। मौसम विभाग कि माने तो तूफान अम्फान की आज पश्चिम बंगाल और ओडिसा के तटों से टकराने की संभावना है। तूफान अम्फान ओडिसा तटों के करीब पहुंच गया है और वहा के कुछ जगहों पर भारी बारिश भी शुरु हो गई है। वही राज्य सरकारों ने निचले इलाकों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है<br />Follow us on: https://www.facebook.com/unewsplus/?modal=admin_todo_tour<br />Follow us on:https://www.youtube.com/channel/UCY74c4vF8Oazm3L6kr0TOkg<br />